शिविर प्रबंधन के हुनर सीखने बिलासपुर पहुंचे कबीरधाम के स्काउटर-गाइडर

राजधानी से जनता तकजि ला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

बिलासपुर में आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड के क्वार्टर मास्टर सह वार्डन संभागीय प्रशिक्षण ने शिविर प्रबंधन में दक्षता बढ़ाने के लिए एक नया दृष्टिकोण दिया। यह प्रशिक्षण शिविर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए स्काउट और गाइड के प्रतिनिधियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। छोटे से लेकर बड़े, यहां जिला रैली से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भोजन और आवास व्यवस्था का स्तर ऊंचा करने की दिशा में इस प्रशिक्षण ने एक नई दिशा दी है। कबीरधाम की टीम ने इस प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l डॉ. सोमनाथ यादव की अगुवाई में आयोजन को मिली दिशा, प्रदेश के स्काउटिंग में नवाचार जोड़ने की पहल! इस शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में किया गया। डॉ. यादव के निर्देशन में यह शिविर प्रशिक्षार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें शिविर प्रबंधन के नए आयामों को समझाया गया। शिविर संचालन की जिम्मेदारी राज्य सचिव कैलाश सोनी और राज्य संयुक्त सचिव शिवानी गणवीर ने संभाली। इसके अतिरिक्त राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) टी.के.एस. परिहार और राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पाण्डेय ने भी अपने अनुभव साझा किए। 9 और 10 नवंबर को हुए इस आवासीय प्रशिक्षण में कबीरधाम की टीम ने अपने पूरे जोश और लगन से भाग लिया।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि प्रदेश में स्काउटिंग गतिविधियों में नवाचार लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आगामी अंतर्राष्ट्रीय गाइड जम्बूरी और 19वीं नेशनल जम्बूरी जैसे बड़े आयोजनों में बेहतर प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन राज्य के अन्य जिलों में भी करने की बात कही, जिससे प्रदेश के हर कोने में स्काउटिंग का स्तर और भी ऊंचा हो सके।कबीरधाम की टीम का शानदार प्रदर्शन, प्रस्तुत किए नए आइडियाक बीरधाम जिले से प्रशिक्षण में भाग लेने पहुँचे जिला सचिव नीलम यदु, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) संजू मिश्रा और स्काउट मास्टर राजेश साहू ने शिविर में दिए गए अपने विषयों पर प्रभावी प्रेजेंटेशन दिए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा, ‘बिना बर्तन के भोजन निर्माण’ जैसी चुनौतीपूर्ण गतिविधि में भी कबीरधाम की टीम ने अपना कौशल दिखाया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टर मास्टर के कर्तव्यों, जिम्मेदारियों, स्काउटिंग के सिद्धांतों और शिविर प्रबंधन के अनूठे टिप्स भी सीखे।प्रजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण, अनुभवी प्रशिक्षकों ने बांटीं सलाहें शिविर में क्वार्टर मास्टर की भूमिका, रसद प्रबंधन, ईंधन व्यवस्था, समय प्रबंधन, मैन्यू चार्ट बनाने, और कैम्प क्राफ्ट जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से बारीकियों को समझाया गया, जिससे प्रतिभागियों को अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने का ज्ञान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एस.ओ.सी. सी.एल. चंद्राकर ने भी अपने अमूल्य सुझाव देकर प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया।क  बीरधाम जिले की टीम की सफलता पर जिला अध्यक्ष शेखर बक्शी, जिला मुख्य आयुक्त रुपेश जैन, और जिला शिक्षा अधिकारी वाय डी साहू ने बधाई संदेश भेजा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण से टीम के सदस्यों को शिविर प्रबंधन में दक्षता मिलेगी और वे अपने जिलों में शिविरों का संचालन प्रभावी ढंग से कर सकेंगे।इ स प्रकार, बिलासपुर में संपन्न यह प्रशिक्षण न केवल एक आयोजन रहा बल्कि प्रदेश में स्काउटिंग के विकास और प्रबंधन कौशल के संवर्धन की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!