राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । विगत दिनों में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा, उपमुख्यमंत्री अरूण साव की मांग पर गरियाबंद जिले के सबसे लंबी अंतराल से मांग एन एच 130 सी को टू लेन स्वीकृति की घोषणा करने पर भाजपा नेता पदुलोचन मरकाम ने क्षेत्र वासियों की ओर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री अरूण साव का सहृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह बताया कि मदांगमुडा़ से झरियाबाहरा तक टू लेन सड़क निर्माण से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा सुलभ होगी, यह सड़क मार्ग क्षेत्र के आवाजाही राहगीरों के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द बनी हुई थी। क्षेत्र के जनता लंबी इंतजार कर रहे थे उनकी मांग पूरी हो गई है। चूंकि इस मार्ग से प्रतिदिन आना जाना बस यात्रियों को घनघोर जंगल झाड़ी से होकर गुजरता हुआ सिंगल लेग सड़क देवभोग से रायपुर को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क होने के कारण जनता में भारी दिक्कतें हो रही थी। इस सड़क पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होता रहता था।दो लेन सड़क मार्ग बनने से यातायात की गति बढ़ेगी, और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होने के साथ ही यातायात का प्रवाह सुगम हो जाएगा। और सड़क दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण होगी। रायपुर तक सफर तय करने में समय की बचत होगी, इस सड़क के निर्माण से छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा के लोगों को भी आने जाने में सहुलियत होगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



