नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे हुआ आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष और प्रमुख सदस्यों ने भाग लिए साथ ही जिला शिक्षा विभाग बलौदा बाजार से केके गुप्ता सर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कसडोल से मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शाला परिसर को सजाया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से लेकर बारहवीं तक के स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की व्यंजन बनाकर अपना स्टॉल लगाया जिसमे अनेक प्रकार के मिष्ठान्न गुलाब जामुन, रबड़ी, मलाई, भेल, चाउमिन, गुपचुप, चाट, ब्रेड पकोड़ा, मेगी, और कोलड्रिंक, चाय की व्यवस्था किया गया । साथ ही विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेल का भी आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो के साथ साथ सभी पालकों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर लुफ्त उठाया । इस कार्यक्रम की आयोजन में मुख्य रूप से पीएमश्री स्कूल कसडोल के प्राचार्य श्री संतोष कुमार वर्मा और समस्त शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



