सूर्य प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच चिंनीयां एवं धरमी के मध्य खेला गया था जिसमें 01गोल से धर्मी टीम विजेता रहा तथा उप विजेता चिनीयां
राजधानी से जनता तक/संदीप यादव/ रामचंद्रपुर
सूर्य प्रकाश मेमोरियल के द्वारा आयोजित चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हुआ जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया था फाइनल मैच धरमी तथा चिनीयां के ग्राम पंचायत जामुन पारा के बीच खेला गया। जिसमें धरमी ने 01 गोल से विजेता रहा तथा उपविजेता चिनीयां रहा नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया फाइनल मैच की मुख्य अतिथि ललन यादव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के खेलाडी बहुत अच्छे से खेल खेले और आगे बढ़े कहीं से जीत हासिल करें बहुत खुशी की बात होगा वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में इरफान अंसारी भाजपा मंडल महामंत्री रामानुजगंज एवं ग्राम पंचायत के सरपंच अमावस सिंह ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। साथी ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। सिर्फ उनको को उचित मंच की जरूरत है इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों में स्वास्थ और स्वस्थ मन का विकास भी होता है।
तथा यहां पर उपस्थित सभी ग्राम वासि संजय राज कुलदीप सिंह सुरेंद्र सिंह राम पवल सिंह बसंत ठाकुर सूर्य देव नागवंशी जी रघुनाथ नागवंशी विनय कुमार सिंह जितेंद्र नागवंशी गोविंद नागवंशी दीपक सिंह राजपूत सुदील सिंह राजपूत दिलीप अगरिया राजकुमार अगरिया संतोष नागवंशी जगन नागवंशी उमेश कुमारिया जितेंद्र कुमारिया प्रभु नागवंशी पंचायत निवासी एवं सभी दर्शक की उपस्थिति में दिनांक 15 /11/2024 को सूर्य प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता टीम धर्मी को प्रथम पुरस्कार 12001रु मात्र तथा द्वितीय पुरस्कार 9001रु मात्र उप विजेता चिनीयां रहा और तृतीय पुरस्कार 1601रु चतुर्थी पुरस्कार 1101/तथा सभी को चेक देकर उत्साहित किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



