बीजापुर में ओलंपिक खेल की शुरुआत,खेल को लेकर अधिकारी ले रहे जायजा।

बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक का शुभारंभ आयोजन 18 नवम्बर को

राजधानी से जनता तक । बीजापुर । भरत विहान दुर्गम । भोपालपटनम एवं उसूर में सफलतापूर्वक ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक के आयोजन के बाद 18 नवम्बर से 21 नवंबर तक बीजापुर एवं भैरमगढ़ में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक का आयोजन होगा। ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक के आयोजन हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है बीजापुर ब्लॉक का आयोजन मिनी स्टैडियम बीजापुर में होगा। प्रथम दिवस कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, व्हालीबाल, बैडमिंटन का आयोजन होगा।

वहीं दूसरे दिन 19 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, फुटबाल, रस्साकसी, कराते, 20 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, 100, 200, 400 मीटर दौड़, 4 x 100 रिलेरेस, गोलाफेक, तवा एवं भाला फेक, तीरंदाजी, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं अंतिम दिवस 21 नवम्बर को कबड्डी, व्हालीबाल, फुटबाल खेलों का फाईनल मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण होगा।


इसी तरह भैरमगढ़ ब्लॉक में प्रथम दिवस 18 नवंबर को एथलेटिक्स, गोला, भाला, तवां फेक, लंबीकूद, ऊंचीकूद, 100, 200, 400 मीटर दौड़, रिलेरेस, बैडमिंटन, तीरंदाजी, कराटे। 19 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, रस्साकसी।
20 नवंबर को कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, रस्साकसी, क्वार्टर एवं सेमीफाईनल मैच। 21 नवंबर अंतिम दिवस को कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, खेलो का फाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!