राजधानी से जनता तक|कोरबा| रविवार को रुकबहरी जंगल के बीच एक दर्जन से अधिक लोग जुए के फड़ में शामिल होकर हार जीत का दाव लगा रहे थे, जिसपर पुलिस की टीम ने दबिश देते हुए सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से नगदी रकम मोबाइल फोन एवं वाहनों को भी जप्त किया है।
बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रुकबहरी के जंगल में आरोपियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर साइबर सेल कोरबा एवं बालको पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबीश दी, मौके पर से पुलिस ने 14 आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जिनके पास से 12 हज़ार 50 रुपए नगदी रकम, 14 नग मोबाइल, 5 मोटरसाइकिल 1 कार को मौके से जप्त किया है।
-
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. दौलत ठाकुर पिता शंकर सिंह ठाकुर उम्र 46 वर्ष भद्रा पारा बालको नगर,
-
प्रमोद कुर्रे पिता स्व गणेश कुर्रे उम्र 35 वर्ष परसाभाठा बालको,
-
ननकी राम साहू पिता स्व हरिराम साहू उम्र 57 वर्ष परसाभाठा बालको
-
जय शंकर मानिकपुरी उम्र 45 वर्ष बैलगड़ी बस्ती बालको,
-
कैलाश दास वैष्णव पिता स्व हरिराम वैष्णव उम्र 40 वर्ष शिवनी चांपा,
-
सुखसागर पटेल पिता स्वर्गीय तीरथ राम पटेल उम्र 48 वर्ष पिपर्दा चांपा,
-
परमानंद केवट पिता बजरंग लाल केवट उम्र 26 वर्ष परसाभाटा बालको नगर,
-
राजदेव साहनी उम्र 50 वर्ष परसा भाटा दुर्गा पंडाल बालको,
-
सुरेंद्र सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जिला चांपा,
-
पुरुषोत्तम साहू पिता भुलाऊ राम साहू उम्र 42 वर्ष परसा भाटा बालको,
-
धनेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह उम्र 50 वर्ष परसा भाटा नवधा चौक बालको,
-
मो नौशाद पिता सलाउद्दीन उम्र 22 वर्ष परसा भाटा बालको नगर,
-
विमलेश साहू पिता सेल साहू उम्र 42 वर्ष परसा भाटा बालको नगर,
-
संतोष कुमार यादव पिता स्वर्गीय एन आर यादव उम्र 51 वर्ष शांतिनगर बालको के रूप में हुई है । जिनके पास से 52 पत्ती (ताश), मोबाइल, नगदी रकम, 5 मोटरसाइकिल, 1 कार भी बरामद किए गए हैं।
उक्त कार्यवाही में बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह, साइबर सेल से एसएसआई अजय सोनवानी साथ साइबर सेल की टिम, बालको पुलिस से प्रधान आरक्षक नरेन्द्र, आर राजेंद्र यादव, आर अनिल साहू समेत हमराह स्टाफ की महत्व्पूर्ण भूमिका रही।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com