रिगनी / खरौद पामगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम डूड़गा के किसान और भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट के द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें ग्राम डूड़गा को कोसला सोसायटी से पृथक कर भदरा सोसायटी से जोड़ने की मांग की गई थी। इस आवेदन के बाद 19 सितंबर 2024 और 12 अगस्त 2024 को कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन और प्रार्थना पत्र दिए गए थे, परंतु अब तक इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके परिणामस्वरूप, ग्राम डूड़गा के किसानों और भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट को अधिकारियों द्वारा गुमराह किया गया और उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर, ग्राम डूड़गा के किसान और भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ने 21 नवंबर 2024 को बिलासपुर से शिवरीनारायण रोड पर स्थित पामगढ़ मुख्य मार्ग, तहसील के पास चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनके मुद्दे का समाधान नहीं किया जाता। इस चक्का जाम की जिम्मेदारी उच्च विभागीय अधिकारियों की होगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



