घनश्याम साहू/राजधानी से जनता तक
ग्राम पंचायत अंवरी में शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर ने धीवर समाज भवन, यादव समाज भवन, निर्मलकर समाज भवन, पाल समाज भवन, माध्यमिक शाला स्कूल में अतिरिक्त कक्ष भवन, सेड निर्माण आदि के शिलान्यास किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि सुनील गायकवाड जनपद सदस्य कुरूद, अध्यक्षता कर रहे हैं सरपंच पुनेश्वर साहू, लेख राम साहू भूतपूर्व सरपंच अंवरी, रंजीत जांगड़े, भूखन धीवर, फलेन्द्र ध्रुव, संतु जांगड़े, बला राम ध्रुव जी, बिसाहू राम साहू जी, थनवार पाल, परस निर्मलकर, जागेश निर्मलकर, एवं समस्त सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रहा इस विकास के लिए ग्रामीण जन एवं गांव के प्रथम नागरिक सरपंच पुनेश्वर साहू जी एवं जनपद सदस्य डॉ सुनील गायकवाड ने विधायक अजय चंद्राकर को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी कि वह लगातार हमारे क्षेत्र के विकास लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



