Search
Close this search box.

संगीतमय श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हुआ विश्राम

राजधानी से जनता तक । कोरबी । अभिषेक तिवारी । संगीतमय श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हवन, चढ़ोतरी, सहस्त्रधारा, ब्राम्हण भोज एवं प्रसाद वितरण के साथ सानन्द विश्राम हुआ. 11 नवंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक आचार्य रामावतार महराज कोरबी वाले ने अपने मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण जी के लीला एवं अन्यन्य पावन कथाओ का समस्त ग्रामवासियो को रसपान कराया. भागवत कथा के आयोजक सरजू प्रसाद निषाद द्वारा कार्यक्रम के अंतिम दिवस 18 नवंबर की रात्रिकालीन रामायण मानस गायन का भी आयोजन किया गया था जिसमे 7 ग्राम के लगभग 10 मानस मंडलियो ग्राम पथर्री, जोरहाडबरी, मुड़ापार, बम्हनीकोना, नवापारा, नेवसा व कोरबी ने अपनी सहभागिता निभा कर अयोध्या कांड के केवट-प्रसंग रामकथा का रसपान कराया..सभी मानस मंडलियो को आयोजक सरजू प्रसाद निषाद द्वारा शील्ड एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया. तटपश्चात् कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया गया .कार्यक्रम मे सरजू प्रसाद निषाद,लखन लाल राठौर, श्यामता प्रसाद साहू, दिलहरण साहू, कृष्ण कुमार पटेल, सम्मे सिंह मरकाम, अन्न कुमार पटेल, राजकुमार केवट,जय नारायण कौशिक, कामता महराज, श्याम लाल कौशिक, भुवन यादव, शारदा यादव,हरप्रसाद राठौर, गोविन्द केवट, जयप्रकाश यादव, गणेश कौशिक, सीता राम साहू, रामेश्वर यादव,मनहरण निर्मलकर, विदेशी, गोपाल कौशिक, अर्जुन साहू, सहित रामकथा का श्रवण करने अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!