राजधानी से जनता तक । किलकिला । रोहित कुमार चौहान । किलकिला ग्राम की प्राथमिक शाला जर्जर हालत में है, जिसके कारण विद्यार्थियों को माध्यमिक शाला भवन में पढ़ाया जा रहा है। परंतु माध्यमिक शाला भवन भी जर्जर स्थिति में है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों खतरे में हैं।
शिक्षकों की प्रतिक्रिया:
1. अंजना एक्का (सहायक शिक्षिका) – जर्जर भवनों में पढ़ाई कराना जोखिम भरा है। हम छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
2. भानु प्रसाद पैकरा (सहायक शिक्षक) – यह स्थिति शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है। शासन को जल्द ही कदम उठाने की आवश्यकता है।
3. गुणनिधि पैंकरा (शिक्षक) और किशोर भगत (शिक्षक) ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की और सरकार से शीघ्र समाधान की अपील की।
जनता की मांग : ग्रामवासियों और शिक्षकों ने शासन से मांग की है कि शाला भवन की मरम्मत या नए भवन का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com