रिगनी / खरौद कार्यक्रम का उद्देश्य जनजाति समाज के ऐतिहासिक योगदान, समृद्ध संस्कृति और आध्यात्मिकता को समझाना और प्रसारित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ जनजातीय नायको के शैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल गोड़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष, श्री शिवकुमार मरकाम प्रदेश अध्यक्ष गोड़ समाज, श्री ईश्वर गोड़ जी गोड़ समाज प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री सहदेव सिंह प्रदेश महासचिव गोड़ समाज उपस्थित रहे। इन्होंने जन – नायको के सामाजिक एवं ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए जनजाति समाज की परंपरा, बोली, वेशभूषा, तीज, त्यौहार आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रो. बी.के पटेल के द्वारा जनजाति समाज के गौरव बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, तिलका मांझी, रानी दुर्गावती जैसे जननायको के बलिदान की याद दिलाई। उन्होंने जनजाति समाज के पर्यावरण संरक्षण, जल-जंगल जमीन के लिए संघर्ष, समाज का उनके प्रति दृष्टिकोण को एवं छत्तीसगढ़ में जनजातियों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती वंदना टोप्पो एवं सह-संयोजक श्री शंकर लाल माथुर के द्वारा रूपरेखा तैयार कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.शिव कुमार बंजारे, सुश्री स्नेहा थवाईत डॉ.कोमल चंद्रा, श्री नरेंद्र गिरी, लोकनाथ साहू, पंकज चौबे, विकास सिंह, आलोक सिंह, भरत लाल बंजारे एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी छात्र- छात्राओं ने जनजाति संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक नृत्य, जनजाति वेश-भूषा, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है