राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर:- बलरामपुर जिले में दिनांक 20.11.24 एवं 21.11.24 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बेंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तथा ज़िला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव के सहयोग से यातायात एवं परिवहन विभाग की टीम द्वारा सामंजस्य स्थापित कर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें छात्र – छात्राओं के साथ ही उनके परिवारजन तथा आम नागरिक भी शिविर के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क अदा कर दो पहिया और चार पहिया वाहन चालन का लर्निंग लायसेंस बनवा सकते है । लायसेंस बनवाने हेतु पेन कार्ड अथवा 8वी/ 10 वी की अंकसूची , आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो संबंधी दस्तावेज के साथ प्रार्थी को स्वयं उपस्थित होना है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है