अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर के द्वारा अवैध धान भंडारण को लेकर बड़ी कार्यवाही।

बिंग ब्रेकिंग, छापा मार कार्यवाही…… प्रतापपुर।

ग्राम केवरा के किराना दुकान से 500 किवंटल अवैध धान किया गया जप्त।

अनुविभागीय अधिकारी ललिता भगत और संयुक्त टीम के द्वारा सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है जांच अभियान।

मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/प्रतापपुर:– कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर जिले के सहकारी समितियों में अवैध धान की आवक, रिसाइक्लिंग, कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध विक्रय को रोकने के लिए राजस्व अमला सक्रिय रूप से कार्य करा है। प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत और संयुक्त टीम के द्वारा लगातार दो दिन अवैध धान जब्ती का कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आज ग्राम केवरा के दुकान संचालक राकेश गुप्ता पिता राधे साव के किराना दुकान के पीछे बने गोदाम से 1300 बोरी (500 क्विंटल) धान जप्त की गई।

अवैध धान जप्त करने के दौरान दुकान के संचालक राकेश गुप्ता के पास मंडी लाइसेंस था परंतु उसके द्वारा जारी लाइसेंस के विरूद्ध तय सीमा से अधिक धान का भण्डारण गोदाम में पाया गया। जिसे लेकर दुकान संचालक राकेश गुप्ता के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था।

टीम के द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है जिसमें मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान भंडारण करने वाले राकेश गुप्ता ऊपर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

ज्ञात हो कि क्षेत्र में धड़ल्ले से धान के कोच्चि दलाल सक्रिय है और सीमावर्ती क्षेत्रों से कम दर पर धान लाकर छत्तीसगढ़ शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं वहीं धान खरीदी केंद्र में धान को खपाने के लिए थानों की अवैध भंडारन क्षेत्र में धरालय से चल रहा है गांव-गांव में कोच्चि दलाल सक्रिय हैं जो निरंतर छापा मार कर वहीं से अवैध धान पर कुछ रोक लग पाएगी।

अवैध धान भंडारण के छापा मार कार्यवाही में अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रतापपुर ललिता भगत, फूड स्पेक्टर शशि जायसवाल, आरआई मोनिका मिंज, पटवारी माहेश्वरी सहित टीम के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!