Search
Close this search box.

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन

मुंगेली/लोरमी में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान पंजाब से आये गतका पार्टी ने करतब दिखाए। नगर कीर्तन में जो बोले सो निहाल सतश्रीकाल सतनाम वाहे गुरु के जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया। सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानकदेव जी 555 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में गुरुवाणी गायन और जो बोले सो निहाल, सतनाम वाहे गुरु के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। संगत ने फूलों से सजी पालकी में विराजमान गुरु महाराज को माथा टेक आशीर्वाद लिया। दोपहर 2 बजे युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई, बाइक रैली लोरमी भ्रमण कर गुरुद्वारा में समापन किया गया जिसके पस्चात गुरु का अटूट लंगर की सेवा की गई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लोरमी के तत्वावधान में मंगलवार को गुरुद्वारा में अरदास के बाद शाम पंज प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा चौक, मुंगेली चौक ,पुराना बस स्टैण्ड,नवलखा चौक,फ़ौवारा चौक, से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचा। संगत ने गुरु नानक देव जी का गुणगान किया। नगर कीर्तन में सभी पुरुषों ने सफेद कुर्ता तो पीली पगड़ी पहनी तो वही महिलायें भी सफेद वस्त्र और पीली चुनरी में नज़र आई,तो वही पंजाब से आये गतका दल ने हैरतअंगेज करतब दिखाए तो वही छोटे-छोटे बच्चे भी गतका दल में तलवारबाजी कर शौर्य प्रर्दशन करते नज़र आये वही,नगर कीर्तन में प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की जन्मस्थली पाकिस्तान के ननकाना साहेब गुरूद्वरा की झाकिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी वही शीतला बैंड दुर्ग के द्वारा बैंड में शबद कीर्तन किया गया वही गुरुद्वारे का आर्कषक लाईट से सजाया गया नगर कीर्तन का जगह2 स्वगात किया गया तो खूब आतिशबाजी भी किया गया नगर कीर्तन में शामिल प्रधान अनिल सलूजा, मनजीत सलूजा, शैलेंद्र सलूजा,आकाश मोंटी सलूजा, रितेश सलूजा,बबलू छाबड़ा बंटी छाबड़ा पप्पू छाबड़ा गुरमीत सलूजा पप्पू सलूजा राजू सलूजा पिंटू उपवेजा रितु छाबड़ा बंटी अपवेजा राजू उपवेजा अशोक सलूजा रंजीत सलूजा,हरजीत मंगू सलूजा,राकेश छाबड़ा,सुंदर सलूजा,पप्पू सलूजा,बलवंत सलूजा,सोनू उपवेजा,राकेश सलूजा, रानू राहुल साहनी राजवीर बग्गा देवेंद्र सलूजा आशुतोष सलूजा विकास सलूजा नवीन सलूजा अमन सलूजा शुभम सलूजा सावन सलूजा सनी सलूजा शैम्पी सलूजा रौनक सलूजा पवन सलूजा सागर सलूजा सिद्धार्थ छाबड़ा राज सलूजा अंशुल सलूजा,गौरव सलूजा,एवं महिलाएं शामिल हुई..

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!