राजधानी से जनता तक । जशपुर । रोहित कुमार चौहान । जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुलडेगा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बिरहोरपारा की हालत जर्जर हो चुकी है। इस केंद्र में छोटे बच्चों को पढ़ाने और पोषण कार्यक्रम चलाने का काम जारी है, लेकिन बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है
की आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बहुत खराब है। दीवारें कमजोर हो गई हैं, और छत गिरने का खतरा बना रहता है। बच्चों के साथ यहां काम करना बहुत मुश्किल है। इसी गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भी कई समस्याओं से जूझ रही है। स्कूल में बाउंड्री वॉल की सुविधा नहीं है, जिसके कारण बच्चों को जंगली जानवरों और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों से खतरा बना रहता है।
उनका कहना है कि स्कूल में बाउंड्री वॉल ना होने की वजह से बच्चों को सुरक्षित रखना मुश्किल है। हमने इस बारे में कई बार अधिकारियों को बताया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
जर्जर आंगनबाड़ी को लेकर कार्यकर्ता द्वारा कहा गया कि
बच्चों को पढ़ाते समय दरारें और गिरती दीवारों का परतें का गिरने का भय बना रहता है।
प्राथमिक शाला के खुले परिसर में खेलते बच्चों का भी भय बना रहता है। आसपास के क्षेत्र से गुजरते जंगली जानवरों और बिना बाउंड्री वॉल के खाली मैदान होने के कारण ग्राम बुलडेगा के ये शिक्षा केंद्र न केवल बच्चों की पढ़ाई, बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर किया जाएगा, ताकि इन मासूम बच्चों को एक सुरक्षित और बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com