उरगा पुलिस ने 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की

राजधानी से जनता तक । कोरबा। उरगा थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने ग्राम भैसमा बाजार के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर कार्रवाई की। मौके से आरोपी विशाल पावले (24), निवासी शंकर नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, थाना सिविल लाइन, कोरबा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपनी लाल-काले रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG12BA 7611) में शराब का परिवहन कर रहा था।थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 488/2024 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!