रिगनी / खरौद जिसमे गांव के समस्त मितानिन दीदी उपस्थित रही नंदनी साहू , किरन हंसराज, चंपा देवी हंसराज,शशिप्रभा राठौर,जी के साथ उनकी एमटी श्रीमती हीरा गौतम जी और आंगनबाड़ी सहायका भगवती बाई हंसराज की उपस्थित में सभी का स्वागत सम्मान सरपंच श्री मति जानकी छोटन साहू जी सचिव श्री उत्तम गोयल जी उपसरपंच प्रदीप हंसराज के द्वारा उनको सॉल श्रीफल से भेंट करके सम्मानित किया गया और उनके मनोबल को बढ़ाया गया वह आगे भी सदैव निष्ठापूर्वक कार्य करते रहेंगे यही उम्मीद करते है उनका कार्य हमेशा से सराहनीय रहा है नारी सक्ति का बहुत बड़ा उदाहरण है मितानिन दीदी उनका कार्य ही उनको महान बनती है सभी अपनी अपनी जिम्मेदारीयो को पूर्ण रूप से सदैव निभाती रही है

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



