जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
गरियाबंद -आज देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम केन्दूवन में तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन स्थलिय निरीक्षण करने पहुंचे ,जहां बारह किसानों का गिरदावरी में रकबा काट-फीट हुआ पाया गया है। तहसीलदार देवांगन ने केदन्दूवन के उक्त किसानों ने रकबा कटी शिकायत किये गए थे, उसी अनुरूप गांवों में रकबे में हुई त्रुटि संबंधित सभी किसानों के ऋण पुस्तिकाओं में अंकित किया गया रकबा की जांच गहनता से कि गई , जिसमें लगभग बारह किसानों के रकबे त्रुटि निकली । उसी उक्त उपस्थित ग्रामीण किसानों ने तहसीलदार देवांगन को यह बताये कि गिरदावरी में रकबा काट-फीट हुआ था,उसे सुधार करने पटवारी के पास आना जाना लगा हुआ था। लेकिन रकबा जोड़ने में समय का अभाव होने से धान उपार्जन केन्द्र में धान नहीं बेच सके हैं। किसानों ने और भी यह बताया कि विगत वर्ष हमारे क्षेत्र में अल्प बारिश से खेत खलिहानें सुखा पड़ने की वजह से हल्का पटवारी ने सभी किसानों के फसल रकबा को शून्य कर दिया गया था। , विगत वर्ष में हुई गिरदावरी पुरानी रिकॉर्ड को संशोधन नहीं किया गया है। इसी कारण किसान अपने धान उपार्जन केन्द्र में बेचने से वंचित हो रहे हैं । कुछ किसाने टोकन काट कर उपार्जन केन्द्र में धान बेचना चाहें तो उसी दौरान धान खरीदी उपार्जन केन्द्र प्रभारी ने रकबा में काट-फीट हुआ देख कर राजस्व विभाग में संशोधन कराने को कहा गया।
रकबा संशोधन में पैसा मांगने की बात किसानों ने कही
कुछ ग्रामीण किसानों द्वारा गिरदावरी में रकबा को संशोधन करने संबंधित ग्राम हल्का पटवारी पैसा मांगने की बात कही गई , तो उसी दौरान तहसीलदार देवांगन ने उक्त किसानों को यह बताया गया कि किसी भी कार्य के लिए आपसे राजस्व विभाग के कोई भी कर्मचारी पैसा मांगी जाती है तो तत्काल हमें सूचित करें। उक्त कर्मचारी के ऊपर अवश्य कार्रवाई की जावेगी।
12 किसानों की गिरदावरी में हुई है रकबा की संशोधन
केंदूवन में 12 किसानों की गिरदावरी में रकबा काट-फीट को लेकर देवभोग तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन के द्वारा आज जांच के उपरांत गिरदावरी संशोधन हेतु निम्नांकित किसाने है अरूण कुमार दास पिता बिरंची दास खसरा नंबर 408 रकबा 1.38,
कोकीलचंद पिता अकालू खसरा नंबर 430, रकबा 1.10,जानु पिता मानसिंह खसरा नंबर 339 रकबा 0.39, दया पिता मोहरिया खसरा नंबर 466/2 रकबा 0.39, दिना राम पिता जपधर खसरा नंबर 80 रकबा 0.47, दिलीप कुमार दास पिता बिरंची दास खसरा नंबर 440 रकबा 0.40 ,बली राम पिता जुजेष्ठी खसरा नंबर 358 रकबा 0.36, बसंत कुमार दास पिता बिरंची दास खसरा नंबर 400, रकबा 2.68, मंगनी बाई पति कुशो राम खसरा नंबर 305/2 रकबा 1.23, महादेव पिता गौरांग खसरा नंबर 75/7 रकबा 0.36 इन सभी किसानों की गिरदावरी में हुई रकबा त्रुटि को संशोधन की जानी अति आवश्यक है। तहसीलदार देवांगन ने धान फसल लगाए गए दिलीप कुमार दास और बसंत कुमार दास के खेतों में जाकर ग्रामीण किसानों के साथ किया गया निरीक्षण के दरम्यान खेतों में धान फसल लगायें हुए पाया गया । शिकायत का जांच में किया गया, जिसमें यह पाया गया कि गिरदावरी किया गया है, लेकिन कुछ किसानों ने आपत्ति जताई है कि हल्का पटवारी सही ढंग से गिरदावरी में रकबा को संशोधन नहीं किया है, उक्त किसानों का रकबा त्रुटि हुई है उसे त्वरित निराकरण किया जाएगा -चितेश कुमार देवांगन तहसीलदार देवभोग,
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है