पहली बार संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी
नई दिल्ली । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा. यही नहीं विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी का जलवा देखने को मिला है. हालांकि लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली. इसी के साथ गांधी परिवार का एक और सदस्य सक्रिय राजनीति में शामिल हो गया.
पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद पहुंच गई हैं. इसी के साथ गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद सदस्य बन गए हैं. राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सांसद हैं तो वहीं सोनिया गांधी से राज्यसभा की सदस्य हैं अब प्रियंका गांधी भी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद के निचले सदन की सदस्य बन गई हैं.
केरल की वायनाड सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वायनाड से प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी और जीत हासिल की. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्यन मोकेरी को चार लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया. जो 2024 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट पर राहुल गांधी की जीत से कहीं ज्यादा है.
वायनाड में प्रियंका गांधी को कुल 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले, जबकि सत्यन मोकेरी को दो लाख 11 हजार 407 मत प्राप्त हुए. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव जीते थे, बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. जिसके चलते यहां उपचुनाव कराया गया.
वहां महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस बड़े ही नाटकीय ढंग से जीत हासिल करने में कामयाब रही. क्योंकि इस सीट पर आखिरी समय तक बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अंतिम समय में चुनाव परिणाम में बदलाव हुआ और कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र चव्हाण ने मात्र 1457 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 5 लाख 86 हजार 788 वोट मिले. जबकि बीजेपी के उनके प्रतिद्वंदी संतुत राव हंबरडे को 585331 वोट मिले.
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है