बिरसा मुंडा जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रहे मुख्य अथिति
सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के अध्यक्षता में फुटबॉल प्रतियोगिता हुआ संपन्न।
राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/कुसमी
कुसमी :- बलरामपुर जिले के कुसमी नगर अंतर्गत हाई स्कूल ग्राउंड में बिरसा मुंडा फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच 24 नवम्बर रविवार को करोंधा वर्सेस मनोरा के बिच खेला गया, खेल कॉफी रोमांचक रहा जिसे देखने को दूर- दूर से हजारों दर्शक आए हुए थे, अंततः मनोरा कि टीम ने बाजी मार ली और विजेता हुई जिन्हे 51 हजार रूपए व सील्ड मुख्य अथिति व सर्व समाज प्रमुखो के द्वारा दिया गया व दूसरा स्थान लाने वाली टीम को 31 हजार रूपये व सील्ड दिया गया और इसी बिच बच्चों के द्वारा रंगा रंग संस्कृती लोक काला का भी प्रस्तुति किया गया। ।
आपको बता दे कि यह मैच पिछले 3 नवम्बर से खेला जा रहा था जिसमे 52 टीमों ने भाग लिया था, कुछ खिलाडी विदेशो से भी आए थे जिनके खेल को देखने के लिए, खेल ग्राउंड लगातार भरा रहता था, फुटबाल खेल के प्रति लोगो का प्रेम देखने को मिला।
महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंच से ही समाज में सुधार लाने के लिए संदेश देते हुए कहा कि आज हमको बिरसा मुंडा जी से सीखना चाहिए पहले के लोग ठंडी के दिन में सह परिवार एक साथ बैठकर आग तापते थे लेकिन आज हमारी हालत ऐसी हो गई है कि हम और हमारे बच्चे ठंडी के दिनो में बिस्तर में जाकर मोबाइल देखते हैं तो कोई मोबाइल में गेम खेलते हैं इस बात पर हमको सुधार लाना बहुत जरूरी है।
फुटबाल टूनामेंट के फ़ाइनल मैच में महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, व पूर्व सांसद कमल भान सिंह व सर्व समाज के सभी समाज प्रमुख व हजारों के तादाद में ग्रामीण नगरवासी उपस्थित रहे ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है