जीतेन्द्र पाण्डेय / राजधानी से जनता तक
बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार से खबर निकाल कर आ रही है की जिले की वन अमला लगभग तीन से चार महीनो से जिस शेर के लोकेसन को लेकर परेशान थे जिले के सभी रेंजो मे उसकी लोकेशन देखने सुनने को मिल रही थी, और इसी कारण वन भिभाग के समस्त कर्मचारी जिले के मुखिया डी, एफ, फो, मयंक अग्रवाल की सूझबूझ और चौकस निनरानी के आदेश के साथ साथ समस्त रेंज अधिकारियो की सतत गस्त किया जाता रहा है आखिर कार आज जिला बलोदा बाजार के सोनखान रेंज मुख्यालय कसडोल से लगे ग्राम कोट मे जब शेर के होने का खबर जब वन विभाग को मिला तो पुरा वन अमला पुरी मुस्तैदी के साथ रेसक्यू आपरेशन की तैयारी मे लग गया साथ ही जिला बलौदाबाजार पुलीस विभाग और स्थानीय पुलीस थाना कसडोल टी, आई,
अपने पूरे स्टॉफ के साथ कोट पहुंच कर वन विभाग के साथ इस रेस्कयु आपरेशन को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाया तब तक वन अमला के जिला व राज्य स्तर के अधिकारी कर्मचारी सी,सी,एफ,पी,सी,सी,एफ, के साथ साथ डाक्टरों की टीम भी कोट पहुंच चुका था!और अंत मे आखिर लगभग तीन चार बजे के बीच शेर को बेहोश करने मे वन विभाग सफल हो गयी और इस तीन से चार महीने तक जीस शेर ने पूरे जिले के वन विभाग के जो परेशानी का कारण बना था का अंत हुआ, वन विभाग के अधिकारियो के सफल मार्गदर्शन के चलते शेर को बेहोश कर पिंजरे मे कैद कर सफलता पूर्वक जंगल सफारी रायपुर की गाड़ी मे डाल कर ले जाया गया इस सफल रेसक्यू अप्रेशन के बाद अब जिले भर के साथ साथ क्षेत्र की जनता को भी मन मे बसे एक अज्ञात भय से मुक्ति मील गया है जिले के डी, एफ,फो, मयंक अग्रवाल और वाइल्ड विभाग की सी,सी,एफ, ने इस सफल आपरेशन के लिए पूरे वन अमला के साथ साथ जिला और स्थानीय कसडोल पुलिस विभाग के सक्रिय सहयोग की तारीफ की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



