कोरबा। मास्टर चिराग चंद्रा, बालको केंद्रीय युवा अध्यक्ष सौरभ चंद्रा के पुत्र का प्रथम जन्मोत्सव सेवा भारती कोरबा में अनाथ बच्चों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चंद्रा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष राम रतन चंद्रा, उपाध्यक्ष बजरंग लाल चंद्रा, अश्वनी चंद्रा, चंद्रिका प्रसाद चंद्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भुनेश्वरी लखन चंद्रा, सचिव राकेश चंद्रा, अनिरुद्ध चंद्रा, उदय कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ठंड को ध्यान में रखते हुए सौरभ चंद्रा ने अनाथ बच्चों के लिए स्वेटर, छोटे बच्चों के लिए डाइपर और अन्य उपहार वितरित किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उनके पुत्र के प्रथम जन्मोत्सव को मनाने के लिए सेवा भारती से बेहतर कोई स्थान नहीं हो सकता था। साथ ही उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि अनाथ बच्चों के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करें।
इस मौके पर चंद्रा समाज के सदस्यों ने सेवा भारती को लगभग 16,000 रुपये की राशि दान में दी। कार्यक्रम से प्रेरित होकर एक नवविवाहित जोड़े ने एक बच्चे को गोद लेने का निर्णय लिया। इस पर सौरभ चंद्रा ने कहा कि अब उनका कार्यक्रम पूरी तरह सफल हुआ।
अंत में सौरभ चंद्रा ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



