चरण सिंह क्षेत्रपाल /राजधानी से जनता तक
देवभोग-राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सीनापाली के अमृत सरोवर में संविधान दिवस की 75 वीं वर्षगांठ खूब धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय पंचायत भवन कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीनापाली में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किए गया।
सर्वप्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि सोनवानी ने उपस्थित में क्षेत्र वासियों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संविधान हर हिंदुस्तानी का पवित्र ग्रंथ है इसे हम सबको आत्मसात करने के साथ आत्म अवलोकन करने की भी आवश्यकता है ।संविधान के अनुसार हम सबको अपने आसपास के वातावरण पर्यावरण एवं समाज को संविधान के रूप चलाने के लिए उपाय करना चाहिए । संविधान हमारे लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होता है ,और उसके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के द्वारा अपनाया जाता है ,इसलिए आप सबको संविधान अनुरूप कार्य करते हुए समाज को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। देश के संविधान निर्माता ने देश के लोगों के लिए विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान बनाया है। जिसके लिए हम सबको उनके प्रति कृतज्ञता रहना चाहिए। इस अवसर पर संविधान के उद्देशिका का वाचन किया गया।
आज के कार्यक्रम मे पीओ शिव प्रसाद नारंगे ने संविधान के बारे में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में सरपंच,पंच, सचिव रोजगार सहायक व अन्य सभी ग्रामीण जनों की उपस्थित सराहनीय रहा है ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



