संविधान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भंवरपुर – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर में संविधान दिवस के पावन अवसर पर बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी बच्चों ने
भाग लिया। संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे ने संविधान दिवस पर सभी बच्चों को संविधान के उद्देशिका का मौखिक वाचन कराया। जिसमें भारत की संविधान को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब मे व्यक्ति की गरिमा औऱ राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर संविधान के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।संविधान दिवस पर क्विज में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सुंदर आयोजन के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा प्रधानपाठक गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, रुपलता कुर्रे, मनोज नायक, प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी ने बधाई प्रेषित किये है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



