राजधानी से जनता तक । रिगनी / खरौद तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। तहसीलदार अविनाश चौहान भारत के संविधान के सिद्धांतों और आदर्शों से प्रेरणा लेने कि बात कही। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी द्वारा भारत के संविधान के उद्देशिका का वाचन कर शपथ दिलाया गया।
तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि संविधान दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी को चाहिए कि अपने स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों और संविधान निर्माताओं की आशाओं और अपेक्षाओं का श्रद्धापूर्वक याद करें और पूरा करने का संकल्प लें।इस अवसर प्रमुख रूप से तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, रामनिवास शुक्ला, गजेन्द्र बंजारे, एम.आर. कश्यप, देव प्रसाद साहू, सुभाष मिरी, कुमार निराला, धनेश खांडेकर, इतवारी यादव, जीवन कश्यप, अरविंद चौधरी, भुनेश्वर बंजारे, रामकुमार बर्मन, रथ राम टंडन, देवनारायण मांडले, श्याम सुन्दर कश्यप, शिव गोपाल यादव, कन्हैया लहरे, रीडर लतीफ़ निराला, पंकज खूंटले, शिव बालक निषाद, हेमलता जांगड़े, रमाशंकर नोनिया राकेश साहू कोटवार लीला राम कश्यप, शिव कुमार चौहान, प्रकाश सहिस सहित पक्षकार गण उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



