चुनाव नजदीक आते ही चोरी के रेत खैरात में बांटने का वादा..
राजधानी से जनता तक – कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। अवैध रेत को लेकर लगातार खबर प्रकाशन कार शासन प्रशासन को अवगत भी कराया जा रहा। पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग अधिकारी कार्यवाही करने में असमर्थ दिख रहे हैं। जिससे यहां से उत्खननकर्ता बेखौफ होकर रेत के ट्रैक्टर व ट्राॅली निकालकर ले जाते हैं। किसी ठेकेदार व व्यापारी को यदि रेत अच्छी मात्रा में चाहिए तो वह अपनी जवाबदारी पर रेत पहुंचाने की ग्यारंटी भी देते हैं।
अधिकारियों की नाक के नीचे से अवैध रूप से रेत निकालकर ले जाने की ग्यारंटी देने वाले यह उत्खननकर्ता किसके शय पर इतनी हिम्मत दिखा रहे हैं। जब हमारी टीम जब पोड़ी के तान नदी पहुंची तो घाट के पहले ही जगह-जगह रेत के ढेर नजर आए। बिना किसी खौफ के जेसीबी लगाकर ट्रेलर एवं ट्रैक्टर में रेत भरने का कार्य कर रहे थे। मौजूद लोगों से पूछा गया तो पता चला कि आयुष नमक व्यक्ति द्वारा अवैध रेत निकाला जा रहा और उसे आसपास के ठेकेदारों को सप्लाई किया जा रहा, वहीं राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगया जा रहा है। पंचायती चुनाव को देखते हुए रेत माफिया अपनी राजनीति चमकाने को लेकर वहां के लोगों को मुफ्त में रेत देने का वादा किया जा रहा।
दिन हो चाहे रात निकालते हैं रेत- ग्रामीणों ने बताया कि यहां से जितनी रेत चाहिए उतनी रेत मिल जाती है। दिनभर यहां रेत निकालने का काम चलता है फिर सुबह होते ही ट्रेलर एवं ट्रैक्टर लगना शुरू हो जाते हैं। एक दिन में लगभग 50 से अधिक ट्रेलर एवं ट्रैक्टर भर जाते हैं। कभी-कभी इनकी संख्या ज्यादा भी होती है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है