जाहिद अंसारी
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर प्रतापपुर/:– जिले के प्रतापपुर के आर एफ 91 दरहोरा बीट अंतर्गत बीच जंगल में मादा हाथी का बदबू मारता शव मिला है जहां वन अमला सहित वन विभाग के डीएफओ पंकज कमल उपस्थित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत के आर एफ 91 दरहोरा बिट के बीच जंगल में मिला है। हाथी के शव से बहुत बदबू आने से ऐसा लग रहा है जो बीते लगभग 9 से 10 दिनों से मादा हाथी का मृत्यु हो गया होगा। हाथी का शव सड़ गया है बदबू आ रहा जहा डीएफओ पंकज कमल के मौजूदगी शव का पोस्टर्माटम किया जा रहा और मादा हाथी का मृत्यु कैसे हुआ व शव कितने दिनों का हो सकता है जांच पड़ताल करने में वन अमला लगा हुआ है।

Author: Mohan Pratap Shingh
Post Views: 2,346