भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह हुए शामिल
– नरियरा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ । मौके पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह शामिल हुए। अतिथियों ने पूजा अर्चना कर किसानों के धान को तौल कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया।
समिति प्रबंधक रामरोशन दीक्षित ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसानों को हर जरूरी सुविधा मौहैया कराने प्रतिबद्ध हैं। खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में किसानों के लिए बरदाने, पीने के लिए स्वक्ष पानी तथा बैठने के लिए छायादार टेंट कुर्सी की व्यवस्था की गई है । बता दें कि नरियरा सेवा सहकारी समिति में प्रत्येक वर्ष कर्ज वसूली शत प्रतिशत रहता है जो की समिति के लिए गर्व की बात है।
राज्य की विष्णु देव साय सरकार किसानों के 21 क्विंटल प्रति एकड़ के साथ 3100/- रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी कर रही है जिससे किसानों को उनकी मेहनत का मूल्य मिल सके, समिति के द्वारा खरीदी के लिए शासन के समस्त निर्देशो का पालन किया जा रहा है ।