कोरबा । सैनिक माईनिंग एण्ड एलॉयड सर्विस लिमिटेड के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें बैंक के माध्यम से पेमेन्ट किया जाए, ई.पी.एफ. काटी जाए और पेमेन्ट में बढ़ोतरी की जाए।कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले आठ-दस वर्षों से कंपनी में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनकी सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने जब भी सैलरी में बढ़ोतरी की है, वह केवल डोजर और पी.सी. ऑपरेटरों और ड्राईवरों के लिए की गई है, जबकि अन्य कर्मचारियों की सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।कर्मचारियों ने बताया कि वे पहले भी अपनी मांगों के संबंध में आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कंपनी द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों के समर्थन में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक हड़ताल पर रहेंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है