राजधानी से जनता तक । चांपा । नीलकंठ धिरहे । शहर चांपा के पी एम शासकीय प्राथ. शाला बरपाली स्कूल में दिनांक 27-11-2024 को फिरतुराम राठौर ग्राम भुरकाडीह के द्वारा अपनी पत्नि लहुरा बाई राठौर की पुण्य तिथि पर सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। साथ ही शासन द्वारा 25 दिवसीय ओलंपियाड कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी बच्चे सक्रियता के साथ भाग लिये थे उन बच्चो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर, संकुल आचार्य प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी, स्कूल की प्रधान पाठिका हेमलता जाटवर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विद्या-भूषण गोपाल, मिडिल स्कूल स्टाप व प्रधान पाठिका राजेश्वरी शर्मा, स्कूल की सभी शिक्षिका शशि राठौर, जय सोनी सृष्टि यादव, दीपका डोंगरे, आशा कंवर स्वीपर अन्नपूर्णा यादव, रसोईया, पालक, व छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



