राजधानी से जनता तक । रायपुर । विष्णुदेव सरकार ने छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने का फैसला किया है। बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होगी। केन्द्र सरकार से 147 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं किसानों कि तिलहन फसल के लिए 1500 रुपए प्रति क्विंटल का अनुदान राशि बढ़ा दी गयी है।गुरुवार को छत्तीसगढ़ के लिए दो अहम फैसले सरकार ने लिए हैं। इनमें पहला फैसला छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर है। लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ राज्य को फिल्म सिटी बनाने के लिए फंड का इंतजार था। केंद्र सरकार ने पर्यटन विकास के लिए 147.66 करोड रुपए की स्वीकृति दी है। फिल्म सिटी तैयार करने का रास्ता साफ हो चुका है। दूसरे मामले में मुख्यमंत्री विष्णु व्यवसाय ने तिलहन फसलों के किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है, इसके तहत बीज उत्पादन और वितरण पर अनुदान की राशि जो पहले 1000 रुपए प्रति क्विंटल मिला करती थी अब इसे बढ़ा दिया गया। ये अनुदान अब 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है