बालको क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत : रेत से भरी हुई थी ट्रैक्टर November 30, 2024
देवभोग क्षेत्र में दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने सड़कों के चौराहों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक गरियाबंद -आज 30 नवम्बर दिन शनिवार को गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन पर देवभोग नगर पंचायत के क्षेत्रों में अनेकों ग्रामों को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे सड़क मार्ग में दिनों-दिन वाहनें चालकों आपस में वाहन टक्करा कर दुर्घटनाओं से मौत की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है , सबसे ज्यादा दुर्घटना देवभोग से राजधानी नेशनल हाइवे सड़क मार्ग में हो रही है।जब से नेशनल हाइवे सड़क मार्ग बनी है ,तब से वाहनों को तेज रफ्तार से चलाई जा रही है, इस दौरान वाहन चालक जब अन्य दूसरे वाहन चालकों को क्रास करते वक्त अचानक ब्रेक कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और आपस में वाहन टक्करा कर दुर्घटनाएं होती जा रही है। सड़कों पर भारी टनों से लदी वाहने, यात्री बस, ट्रक,मोटर साईकिल, व हाइवा जैसे अनेक वाहने को बीच सड़कों पर अनियंत्रित रूप से चलाई जा रही है, इसी बीच वाहन चलाते – चलाते कही अचानक वाहन चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं और सीधे दूसरे गाड़ियों में टक्कर मार देते है। देवभोग तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन ने कहा कि देवभोग क्षेत्र में बीते कुछ सालों से सड़क हादसे से कई लोगों की जाने चली गई है। यही हादसा धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, थमने की नाम नहीं ले रही है। इसी लिए आज देवभोग थाना में सड़क दुघर्टना को लेकर देवभोग क्षेत्र के व्यापारी संघ व अनेकों ग्रामों के सरपंचों को संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े के नेतृत्व में रखी गई थी। उक्त बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों व सरपंचों ने कहा कि देवभोग विकास खण्ड में बीते कुछ सालों से सड़क हादसे में बहुत सारे लोगों की जाने चली गई है। सड़क में हादसा का शिकार विशालकाय होता जा रहा है। जिसे लेकर आज देवभोग थाना में बैठक रखी गई है। बैठक में यह बात कही गई कि बीच सड़कों, चोराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाई जाने की विशेष चर्चा कि गई। सबने मिलकर इन मुद्दों पर पूरी सहमति जताई गई,तथा देवभोग नगर पंचायत को जोड़ने वाली सभी सड़क मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बैठक में उपस्थित व्यापारियों तहसीलदार देवांगन , थाना प्रभारी गावड़े व सरपंचों के समक्ष विस्तारित रूप से चर्चाएं की गई। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार देवांगन थाना प्रभारी गावड़े, व्यापारी संघ के पदाधिकारी, सदस्य व अनेकों ग्रामों से आए हुए सरपंच की उपस्थित सराहनीय रहा है। November 30, 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार तुरंत होना चाहिए बंद, चिन्मय दास को किया जाए रिहा : RSS November 30, 2024
सीएमओ साहब! बिर्रा रोड की महीनों से खराब लाइट को तो जलवा दीजिए, लोग अंधेरे में आवागमन करने मजबूर हैं November 30, 2024
एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका टीम का सबसे अहम गेंदबाज जोश हेज़लवुड दूसरे टेस्ट से बाहर November 30, 2024
सिर्फ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं, ऑक्शन में नहीं बिके हैं ऑस्ट्रेलिया के 25 खिलाड़ी November 30, 2024
धान खरीदी उपार्जन केन्द्र झाखरपारा से लगभग 32.95 लाख रुपये मूल्य का 1063.20 क्विंटल धान गबन करने वाले आरोपी प्रभारी समिति प्रबंधक चंदनसिंह राजपूत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर किया गया गिरफ्तार September 10, 2025
धान खरीदी उपार्जन केन्द्र झाखरपारा से लगभग 32.95 लाख रुपये मूल्य का 1063.20 क्विंटल धान गबन करने वाले आरोपी प्रभारी समिति प्रबंधक चंदनसिंह राजपूत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर किया गया गिरफ्तार September 10, 2025
धान खरीदी उपार्जन केन्द्र झाखरपारा से लगभग 32.95 लाख रुपये मूल्य का 1063.20 क्विंटल धान गबन करने वाले आरोपी प्रभारी समिति प्रबंधक चंदनसिंह राजपूत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर किया गया गिरफ्तार
श्री राम महिला कॉलेज सारंगढ़ में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन बहुत ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया