बलरामपुर । बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ से बारात उत्तर प्रदेश गई थी परंतु वहां जयमाला के बाद दूल्हा पक्ष विवाह के आगे की रस्म के लिए इंतजार करता रहा परंतु दुल्हन पक्ष के द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया लड़की के द्वारा कहा गया की लड़की की सरकारी नौकरी नहीं है जबकि दूल्हा नॉर्दन कोल इंडिया भारत सरकार सोनभद्र में सर्फेस माइनर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है जिसकी तनख्वाह 1 लाख 28 हजार रुपय महीने हैं। घटना से हतप्रभ बारात छत्तीसगढ़ वापस आई। रामानुजगंज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत राकेश कुमार पाल के पुत्र अभिजीत सिंह पाल की शादी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला के ग्राम देवरान गढिय़ा में तय हुई। अभिजीत के पिता राकेश कुमार पाल ने बताया कि करीब एक वर्ष से रिश्ता की बात चली जिसके बाद शादी तय हुई। करीब 90 बाराती हम लोग उत्तर प्रदेश बेटे का बारात लेकर गए थे जहां जयमाला तक सब ठीक-ठाक था हम लोग जयमाला के बाद इंतजार में बैठे रहे कि अब शादी की आगे की रस्म होगी परंतु इस बीच के द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया बताया गया की लड़की बोल रही है कि लड़का शासकीय नौकरी में नहीं है जबकि ऐसा कोई बात नहीं है हम लोगों को समझ में नहीं आया कि ऐसा अचानक एसा क्यो किये किया। मंगाया दूल्हा ने सैलरी स्लिप उसके बाद भी नहीं बनी बात…….. जब दुल्हन के द्वारा सरकारी नौकरी नहीं होने का हवाला देकर शादी से इनकार किया तो उसके बाद दूल्हे का सेलरी स्लिप मंगाया गया। उसके बाद भी बात नहीं बनी और बारात बैरंग वापस लौटी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



