नई दिल्ली । आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था, जिसमें 182 खिलाड़ी बिके. इन सभी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों ने 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जबकि आईपीएल 2024 तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थे. इस बार आईपीएल टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों पर ज्यादा फोकस नहीं किया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में जोश हेजलवुड सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने. लेकिन इस बार हेजलवुड को सिर्फ 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इस सीजन में कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. जिसमें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ शामिल हैं. लेकिन सिर्फ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ही नहीं, बल्कि 25 ऐसे बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. जोश हेजलवुड: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जोश हेजलवुड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिचेल स्टाकर्: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. मार्कस स्टोइनिस: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मार्कस स्टोइनिस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. जेक फ्रेजर-मैक्गकर्: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जेक फ्रेजर-मैक्गर्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा है. ग्लेन मैक्सवेल: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्टार्क को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है