कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

एसडीएम, तहसीलदार धान खरीदी केंद्रों का करें नियमित निरीक्षण – कलेक्टर

धान को भीगने से बचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री छिकारा ने धान खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढकने, ड्रेनेज की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों के लिए छाया, बिजली, पेयजल, शौचालय और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों से कहा कि लघु एवं सीमांत किसानों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से टोकन काटा जाए और किसी भी उपार्जन केन्द्र से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूलों, छात्रावासों के साप्ताहिक निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से निरीक्षण की जानकारी लेकर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान अंतर्गत इस माह के मासिक परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को कुदरी बैराज भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगता जांच शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए सभी जरूरतमंद लोगों दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय सीमा के बाहर नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!