जांजगीर। 14 नवंबर से पूरे प्रदेष में धान खरीदी महाअभियान की षुरूआत हो चुकी है। जांजगीर-चाम्पा जिले के नैला धान उपार्जन केन्द्र पहुंचकर छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल धान खरीदी का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर धुप-दीप जलाकर षुभारंभ किया। उपार्जन केन्द्र नैला में धान बेचने आए किसानों का पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने पुश्प माला पहनाकर एवं मीठा खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटा की भी पूजा-अर्चना कर धान की तौलाई षुरू की गई। इस अवसर पर उपस्थित भूमिपुत्र व अन्नदाता किसानों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए श्री चंदेल ने कहा कि प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय सरकार ने किसानों के धान को 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से व प्रति एकड़ 21 क्विंटल मान से धान खरीदी कर उन्हे सषक्त व मजबुूत बना रही है। इस हेतु उन्होंने प्रदेष मुख्यमंत्री व छ.ग. षासन के प्रति अभार व्यक्त किया। श्री चंदेल के नैला धान खरीदी केन्द्र पहुंचने पर किसान भाईयों एवं ग्रामीणजनों ने श्रीफल व पुश्पगुच्छ भेट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर इंजी. रवि पाण्डेय, जांजगीर-नैला नगर मंडल अध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी, सोसायटी अध्यक्ष पूरनलाल सूर्यवंषी, पार्शद श्रीमती दुलौरिन चौरसिया, पूर्व पार्शद मोहन यादव, गज्जू धु्रव, छबी कष्यप, पूर्व पार्शद उदय कष्यप, हरदेव टंडन, सुनील कष्यप, सतीष षर्मा, मोहन श्रीवास, बंसी कष्यप, रामावतार कष्यप, रघुवीर कष्यप, नरसिंह कष्यप, उपार्जन केन्द्र के कर्मचारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में कृशकगण, ग्रामीणजन एवं भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



