चैतमा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम के निर्देश पर वीरेंद्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी, भागीरथी श्रीवास स्काउड गाइड प्रभारी, मुरारीलाल धीवर आई टी शिक्षक के मार्गदर्शन में एक दिवसीय दिवा शिविर भ्रमण देवपहरी में प्लास्टिक मुक्त, कूड़ा करकट का सफ़ाई अभियान चला कर, देवपहरी में स्वच्छता के लिए नारा लेखन कर,स्वंय सेवकों ने पर्यावरण संरक्षण का शपथ कर, पर्यटकों को दिया स्वच्छता का संदेश। वीरेंद्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दिवा शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों में ब्यक्तित्व विकास, पर्यावरण को जानने समझन का अवसर देता। प्रदूषण हटाओ, पर्यावरण बचाओ. पर्यावरण संरक्षण एक अत्यावश्यक और महत्वपूर्ण कार्य है. पर्यावरण से पृथक किसी जीव की कल्पना करना भी असंभव है। भागीरथी श्रीवास ब्याख्याता स्काउड प्रभारी ने बताया कि अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हमें सबसे पहले अपनी मुख्य जरूरत ‘जल’ को प्रदूषण से बचाना होगा। पर्यावरण संरक्षण से हमें स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी और स्वस्थ भोजन मिलता है. मुरारीलाल धीवर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण से प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता बनी रहती है. पर्यावरण संरक्षण का फ़ायदा हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को मिलता है.दिवा शिविर में स्वंय सेवक करन कश्यप, विनय महंत, मिथलेश मरार ,पियुष तंवर,थानेश्वर पटेल, विनय पटेल, प्रिंस पटेल, प्रमोद कंवर, सागर सिंह, अश्वनी कैवर्त , मितेश सारथी, पंकज प्रजापति, सुमित प्रजापति , दीपांशु कैवर्त, सुनील जगत, वीरेंद्र कंवर, विनय कंवर, रोहित आर्मोंर, अनीष नागदेव, नीतीश नागदेव, नीरज आदिले, जीवेश कंवर, नवनीत कैवर्त , संदीप कंवर, संध्या कंवर, तमन्ना,सानिया विश्वकर्मा, काजल कंवर, ज्योति यादव, मिलन कंवर ,विमलेश्वरी यादव, रोशनी हिमानी ,ललिता कंवर ,मीरा महंत, अदिति यादव, दीपांजलि कैवर्त , उर्वशी यादव, रागिनी महंत, नंदनी महंत, जया यादव, चमेली महंत, सोनाक्षी कंवर, दीपांजलि महंत,सुषमा महंत, अनामिका कंवर, ज्योति देवांगन, मनोरमा, रश्मि, गीतांजलि पैसठ स्वंय सेवकों ने सहभागिता निभाई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



