जुनैद पारेख कोंडागांव
कोंडागांव जिले में बड़ेराजपुर ब्लॉक से बहने वाली नदियां रेत माफियाओं के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गई है।बारिश का मौसम खत्म होते ही रेत माफिया बड़ेराजपुर ब्लॉक में सक्रिय हो जाते है।यहां की नदियों में मिलने वाली रेत उच्च गुणवत्ता की होने के कारण इसकी डिमांड पूरे जिले एवं उड़ीसा राज्य में है। भारत माला प्रोजेक्ट में लगने वाले रेत की सप्लाई भी बड़ेराजपुर ब्लॉक से बहने वाली नदियां से रेत माफियाओं ने पूरी की है।हजारों ट्रक रेत बड़ेराजपुर की नदियों से जिले एवं प्रदेश से बाहर उड़ीसा में भेज दी गई प्रशासन को कई बार मीडिया एवं अन्य माध्यम से जानकारी समय समय पर दी जाती रही है लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया रहा।फिलहाल बड़ेराजपुर से बहने वाली नदियों से जगह जगह रेत निकालकर प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर नदियों में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे खोद दिए गए है। कुछ माह पूर्व केशकाल के एसडीएम अंकित चौहान ने बड़ेराजपुर ब्लॉक के धामनपुरी में भवरदीग नदी से निकाली गई सैकड़ो ट्रक डंपिंग रेत पर कार्यवाही करते हुए रेत को जप्त किया गया था।मीडिया में जोर शोर से इस कार्यवाही के बारे में लिखा गया था लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह रेत माफियाओं ने निकाल ली उसका क्या हुआ किसी को नहीं पता ।
नवंबर माह में भी बड़ेराजपुर के माँडोंकी खरगांव में रेत माफियाओं के द्वारा पत्रकारों को घेरकर जान से मारने की कोशिश की गई थी जो खबर मीडिया में आई थी जहां मौके स्थल पर रात को ही तहसीलदार विश्रामपुरी एवं थाना निरीक्षक फारसगांव ने नदी में जाकर जेसीबी को पकड़ा था लेकिन आज भी उस नदी से रेत निकाली जा रही है। वर्तमान में छोटराजपुर से बड़ी मात्रा में भवरदीग नदी से रेत निकाली जा रही है रात भर ट्रकों के चलने से बडेराजपुर निवासियों को परेशानी हो रही थी, एवं रेत की ट्रकों से सी सी टी वी वायर,पानी का पाइप टूटने से लोग बार ट्रक ड्राइवरों को रोककर कच्ची सड़क से ना जाकर मेन रोड से ट्रकों को ले जाने बोल रहे थे, लेकिन ट्रक कच्चे रास्ते पर से ही जा रही थी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को अवैध डुलाई करते रात 8बजे रोक लिया करीब 100–200की संख्या में ग्रामीण दो घंटे ट्रक को रोके रखा जिसे बाद में एसडीम केशकाल एवं थाना निरीक्षक विश्रामपुरी के कहने पर पंचनामा बनाकर ट्रक एवं ड्राइवर को सरपंच एवं कोटवार के सुपुर्द कर दिया गया था जिसे रात में करीब 2बजे के आसपास ट्रक मालिक ने बड़ेराजपुर सरपंच एवं कोटवार से ट्रक एवं ड्राइवर दोनों को छुड़ाकर ले गए । बड़ेराजपुर से गहमरी जाने वाली सड़क करोड़ों की लगत से 2वर्ष पूर्व बनाई गई थी जिसे रेत माफियाओं की ट्रकों ने बर्बाद कर दिया आज उस सड़क से छोटी कारों को जाने में परेशानी होती है। इस बीच माइनिंग विभाग गहरी नींद में सोया है अक्सर माइनिंग विभाग के अधिकारियों का समय पर फोन बंद आता है ।इतनी बड़ी मात्रा में रेत निकालकर बाहर के प्रदेशों में भेजी जा रही है लेकिन माइनिंग विभाग की तरफ से अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गई है।बड़ेराजपुर ब्लॉक के निवासियों का कहना है कि आने वाले दिनों में लोकल निवासियों के लिए रेत नहीं बचेगी शासन प्रशासन से रेत माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर अवैध रेत के कारोबार को बंद करने की मांग रखी है। रेत माफियाओं के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनी बड़ेराजपुर में बहने वाली नदियां।प्रतिदिन 25–30ट्रकों से निकाली जा रही रेत ।प्रशासन कंबल ओढ़कर गहरी नींद में?
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है