जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
गरियाबंद -आज देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत निष्ठीगुडा़ में मार्ग शीर्ष उपलक्ष्य में लक्ष्मी पुराण एवं भक्ति सत्यसंग का आयोजन 30 नवम्बर से 02 दिसंबर तक झेरिया साहू समाज देवभोग अंचल की ओर से रखी गई थी।इस तीन दिवसीय कथा प्रवचन राधा स्वरूपाये दृद कथा वाचिका परायण गायिका सुश्री प्राप्ति आचार्य एवं विज्ञासी बारीक ने लक्ष्मी पुराण पारायण के प्रेरणास्पद प्रसंगों का मार्मिक कथा प्रवचन सुनाई गई। कथा प्रवचन के दौरान उन्होंने यह बताई कि मां लक्ष्मी परिश्रम ही मां लक्ष्मी की है वास्तविक पूजा लक्ष्मी पुराण में कहा गया है कि मां लक्ष्मी वैभव, ऐश्वर्य धन धान्य समृद्धि और खुशहाली की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती है। मां लक्ष्मी की भक्ति आराधना पूरी सच्चे मन से व्रत करने पर अवश्य ही मां भक्तों की मनवांच्छित फल प्रदान करती है। मां लक्ष्मी की अष्टम् स्वरूपों को अनेक तिथियों में पूजा जाता है। मां की पूजा आराधना से भाव पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि आस्था और विश्वास के साथ मां लक्ष्मी की भक्ति से वैभव ऐश्वर्य,जन धन की प्राप्ति होती है। मां की आशीर्वाद के लिए निश्चय और परिश्रम भी जरूरी है। धार्मिक आस्था और विश्वास सदैव हमेशा बरकरार बनी है झेरिया साहू समाज देवभोग अंचल के सभापति हेजू राम साहू ने बताया कि आज हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है हमारे तपोभूमि गृह ग्राम निष्ठीगुडा़ में श्री श्री श्री लक्ष्मी पुराण पारायण का आयोजन रखीं गई थी जिसमें आस पास पड़ोस गांव के सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने इस पावन लक्ष्मी पुराण सत्संग कथा प्रवचन में अधिक से अधिक संख्याओं में पधारे और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसके कारण सभी श्रद्धालुओं को कोटि कोटि नमन करते हुए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने और भी यह बताया कि भगवान की भक्ति में डूबे रहने से बड़ा भी संकट दूर हो जाता है।साथ में समाज और राष्ट्र सेवा में गौरवान्वित प्राप्त होती है।मां लक्ष्मी पुराण पारायण गायिकी प्राप्ति आचार्य ने बताया कि भक्त मां लक्ष्मी की पुराण कथा प्रवचन में शामिल होते हैं उनकी सारी समस्या हमेशा के लिए दुर हो जाता है।परिश्रम ही मां लक्ष्मी की है वास्तविक पूजामां लक्ष्मी को वैभव और सुख-शांति देने वाली देवी मानी जाती है। लक्ष्मी वह है जो स्वयं लक्षित करती है, लक्ष्मी सम्पत्ति, शोभा प्रदाय करती है। लक्ष्मी वह शक्ति है जो हमारी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। ये परिश्रमी और कर्मठ व्यक्ति को ही मिलती है।मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है जहां धर्म में निवास, पारायण,साधु प्रकृत्ति वाले व्यक्ति, आचार के सेवा में नित्य शास्त्र में विनीत वेश में,अच्छे वेश में,उमनशील,मिष्ठ भोजन,सत्य में स्थिर, क्षमाशील, पवित्रता और मृदुभाषी,व धार्मिक लोगों के यहां मां लक्ष्मी की वास होती है।पारायण गायिका प्राप्ति आचार्य ने मां लक्ष्मी की भक्ति कैसे किए जाते हैं और किस तरह से पूजा आराधना करनी चाहिए,उन तमाम विधियों को बहुत ही सुन्दर ढंग संगीत धुन में सबको मगन कराई। मां लक्ष्मी को क्या नहीं चढ़ाया जाता है और क्या चढ़ाने से मां लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न हो जाती है उन सभी विधी विधानों को माता एवं बहनों को सुनाई गई। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांवों के सभी बुजुर्ग महिला पुरुष व माता बहनें छोटे छोटे बाल बच्चे सहित मौजूद थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है