बलौदाबाजार । 8,9,10 दिसम्बर शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस सोनाखान तैयारी कार्यक्रम को लेकर वीर भूमि सोनाखान मे आवश्यक बैठक आहूत किया गया!जिसमे सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व समाज के निर्णय अनुसार इस वर्ष भी लगातार 3 वर्ष से सोनाखान परिक्षेत्र के 18 टोला एवं विभिन्न आदिवासी संगठन -सर्व समाज के अगुवाई मे सम्पन्न होगा! जिसमे 8 दिसम्बर को कुरुपाठ स्थल का पूजा अर्चना एवं 9 दिसम्बर कलश यात्रा सहित अतिथि का स्वागत उदबोधन संगोष्टी का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके अगुवाई 18 टोला सर्व आदिवासी समाज के मातृ शक्ति, शक्ति, युवा शक्ति द्वारा किया जावेगा!! 10 दिसम्बर शहादत दिवस का कार्यक्रम जिला प्रशासन आदिम जाति कल्याण विभाग बलौदाबाजार द्वारा आयोजित होगा, उक्त कार्यक्रम का निगरानी सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार द्वारा किया जावेगा साथ ही साथ 10 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम मे 18 टोला के साथ साथ सर्व समाज द्वारा कार्यक्रम मे आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही एवं सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी जी ने अधिक से अधिक संख्या मे जिला भर के आदिवासी समाज /सर्व समाज को कार्यक्रम मे शामिल होने अपील की हैं ! इस बैठक मे सोनखान परिक्षेत्र के सगा समाज -सर्व समाज -सहायक आयुक्त बलौदाबाजार प्रमुख रूप से शामिल रहे! उक्त जानकारी श्री सी.एस. पैकरा द्वारा दिया गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है