राजधानी से जनता तक । रायपुर /:- रेंज साइबर थाना रायपुर ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरंसी निवेश और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी पुणे, मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से पकड़े गए हैं। आरोपियों के खातों में होल्ड की गई 6 लाख रुपये की राशि पीड़ितों के खाते में वापस कर दी गई है। इसके अलावा, जांच में लेयर-1 खातों में 4.21 करोड़ रुपये और अन्य खातों में 30 करोड़ रुपये होल्ड किए गए हैं। यह राशि जल्द ही पीड़ितों को लौटाने की प्रक्रिया में है। प्रार्थी अनिमेष तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 99 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की। आरोपी समीर थोरात (25) को पुणे से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अभिषेक अग्रवाल से 2.5 करोड़ रुपये की ठगी हुई। आरोपी मयूरेश गांगुर्दे (31) को नासिक से पकड़ा गया। एवं निशांत जैन से 29 लाख रुपये की ठगी में आरोपी आकाश भालेराव (25) को नासिक से गिरफ्तार किया गया। साथ ही नवीन कुमार से 1.39 करोड़ रुपये की ठगी में अजय तिडके (27) को पुणे से गिरफ्तार किया गया।
चमन लाल साहू के ई-सिम पोर्टिंग मामले में मेराज आलम (25) और नौशाद अंसारी (25) को दुर्ग और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया। निकिता पवार से 21 लाख रुपये की ठगी के मामले में तीन आरोपी महासमुंद और रायपुर से गिरफ्तार किए गए। आईजी अमरेश मिश्रा ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। साइबर अपराध से बचने के लिए किसी भी अज्ञात कॉल, ईमेल या मैसेज का जवाब न दें। अगर ठगी का शिकार हो जाएं, तो तुरंत 1930 पर संपर्क करें और एफआईआर दर्ज कराएं। पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:
किसी भी ओटीपी, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी साझा न करें।
अज्ञात नंबर से आए कॉल या मैसेज का उत्तर न दें।
संदेह होने पर तुरंत कॉल काटें और नंबर ब्लॉक करें।
ठगी होने पर बिना देर किए साइबर पुलिस को रिपोर्ट करें। साइबर थाना रायपुर की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस साइबर अपराधों पर सख्त कदम उठा रही है। नागरिकों से आग्रह है कि सतर्क रहकर इस प्रकार की घटनाओं से बचें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है