जुनैद पारेख कोंडागांव
केशकाल। हर साल की तरह केशकाल हर्रापडाव स्थित सैयद महमूद अली की मजार पर उर्स पाक मनाया गया। हजरत जलालुद्दीन खिज्र रूमी के खलीफा सैयद महमूद अली का उर्स 1 दिसंबर को संपन्न हुआ। दो दिनों चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अनुयायी यहां पहुंचे थे। शनिवार को कुरान ख्वानी के बाद शाम को आम चादर पोशी हजरत सूफी बख्शीश अली की दरगाह से निकल कर शहर का गश्त कर कव्वाली और आतिशबाजी के साथ हर्रपडाव पहुंची।सलातो सलाम के बाद जिक्र और महफिल समा का आयोजन हुआ। रविवार को सुबह कुल की फातिहा के बाद संदल गुस्ल हुआ।इसके बाद रंग महफिल हुई।अंत में दुआएं खैर कर सभी के सकुशल होने की दुआ मांगी। उर्स कमेटी के मिनजानिब सैयद महफूज अली ने बताया कि सभी आए मेहमानों के ठहरने और लंगर का इंतेज़ाम किया गया था।
दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है