राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । आज देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाटापारा आश्रित पारा पूंजी पारा में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी कि गई थी। उक्त भर्ती प्रक्रिया में बहु चर्चित सहायिका भर्ती के मामले में पुलिस ने नियुक्ति हासिल करने वाली अभ्यार्थी तारेणी बघेल पति अखिलेश्वर बघेल समेत अन्य के खिलाफ देवभोग पुलिस ने बीएनाएस की धारा 318(3),338,336(3) और 340(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मामले में ग्रामीण मधु राम यादव ने लिखित शिकायत दी थी,जिसकी प्राथमिक जांच में तारेणी बघेल द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर प्रस्तुत करने की पुष्टि हुई थी। अभी फिलहाल मामले नामजद अभ्यार्थी को आरोपी बनाया गया है। जांच में जिसकी भी संल्पिता पाई जाएगी, उन्हें इन्हीं के अपराध तहत आरोपी बनाया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है