चंद्रपुर सक्ति । नवीन जिला सक्ति अंतर्गत कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के अधीनस्थ शासकीय उचित मूल्य की दुकान के आबंटन को लेकर मामला गरमाया हुआ है । जंहा एक तरफ सांसद प्रतिनिधि अपने चहेते समुह को शासकीय उचित मूल्य दुकान बालपुर का संचालन एजेंसी दिलाने की होड़ में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर अपनी सूझ बुझ और विवेकानुसार अनुविभागीय अधिकारी डभरा के द्वारा श्री शुभ संध्या महिला स्व सहायता समूह को दिनांक 28/11/2024 को आदेश जारी कर दिया गया है ।
आपको बता दें कुछ महीने पहले शासकीय उचित मूल्य की दुकान बालपुर 542009036 को सरस्वती महिला स्व सहायता समूह से राशन की धांधली के बाद संचालन एजेंसी निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद सम्बन्धित ग्राम पंचायत बालपुर के अन्य इक्छुक समूहों से आवेदन आमंत्रित किया गया जिसमे 05 समूहों का आवेदन प्राप्त हुआ तत्पश्चात समूहों से जाँच प्रतिवेदन व कथन लेकर सभी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए SDM डभरा ने श्री शुभ संध्या महिला स्व सहायता समूह को दुकान संचालन हेतु 28 नवंबर 2024 को आदेश जारी कर उचित मूल्य दुकान 542009036 बालपुर को आबंटित किया गया ।
विस्वस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने SDM डभरा को मेरे द्वारा चुने हुए समूह को आबण्टन मिलना चाहिए कहकर दबाव बनाया जा रहा है और साथ हि साथ SDM डभरा के द्वारा जारी आदेश 28 नवंबर 2024 को भी परिवर्तन करने के लिए प्रयास किया जा रहा है ।
क्या ऐसे पढ़े लिखे अधिकारियों के विवेक से ऊपर है सांसद प्रतिनिधि का रुतबा,क्या सांसद प्रतिनिधि से पूछकर किया जायेगा डभरा अनुविभाग (राजस्व) के मामले का निपटारा, अगर ऐसे ही नेताओं के दबाव में अधिकारी अपना फैसला बदलते रहेंगे तो निश्चित ही न्याय का सर्वनाश हो जायेगा, फिर कभी कोई नागरिक किसी अधिकारी के कलम पर भरोषा नही करेगा।
क्या कहती हैँ समूह के महिलाएं
शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन हमारे लिए ग्रामीणों की सेवा करने जैसा है इसी उद्देश्य से हमारे समूह के द्वारा आवेदन किया गया था,और अधिकारियों ने भरोसा जताया और संचालन करने के लिए हमारे श्री शुभ संध्या महिला स्व सहायता समूह को आदेश जारी किया गया है ।जिस पर इस प्रकार सांसद प्रतिनिधि के द्वारा फैसला बदलने को लेकर sdm साहब के ऊपर दबाव बनाना गलत है तथा बेहद निंदनीय है हम सभी सांसद प्रतिनिधि के द्वारा sdm साहब पर बनाये जा रहे दबाव को लेकर पुरजोर विरोध करते हैं ।तथा आदेश परिवर्तन होने पर राज्य के मुखिया श्री विष्णु देव साय से इसकी लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायेंगे साथ हि sdm कार्यालय के द्वार पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है