मनेन्द्रगढ़ । मनेंद्रगढ़ जिले में एसईसीएल खदान में सिर पर पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। यह घटना खदान के अंदर ड्रेसिंग के दौरान हुई है। हादसा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया अंडर ग्राउंड में हुआ है्र। हादसे के बाद खदान में कार्यरत श्रमिकों में भय का माहौल है । मिली जानकारी के अनुसार जिले के हसदेव क्षेत्र में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफ ील्ड्स लिमिटेड) की झिरिया अंडरग्राउंड कोयला खदान के अंदर ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग कार्य करते समय छत से पत्थर गिरने लगे और दो बड़े पत्थर श्रमिक लखन लाल और वॉल्टर तिर्की के सिर पर गिर गये जिससे दोनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। तत्काल दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद छत को सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रॉड और कैप्सूल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। श्रमिकों का कहना है कि छत को सपोर्ट देने के लिए प्रयुक्त उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस हादसे की तत्काल और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी प्रबंधन अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। यह दुर्घटना न केवल श्रमिक सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती है, बल्कि खनन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी उठाती है।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है