जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – जिला खाद्य अधिकारी एपीएल चंद्र गुरु ने बताया कि आने वाले समय में विभाग के ई-केवाईसी पूर्ण न करने वाले हितग्राहियों के राशन रोक दिया जा सकता है।साथ ही एक भी सदस्य के ई-केवाईसी नहीं हुआ राशनकार्ड की पहचान विभाग ने कर ली है। उन्होंने ई-केवाईसी से छूटे हुए राशन कार्ड लाभार्थियों को ई-केवाईसी की पूर्ण अपील की है। बताया जा रहा है कि किराने के दुकान से खाद्यान्न सुविधा का लाभ निरंतर लेने के लिए अपने राशन कार्ड में शामिल किया गया समूह से ई-केवाईसी ज़रूर कराएं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले में वर्तमान में 2 लाख 12 हजार 432 राशन कार्ड माडल है। जिसमें 6 लाख 55 हजार 520 सदस्य शामिल हैं।इन सदस्यों में से 5 लाख 86 हजार 198 सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा हो गया है। जिले में अभी भी 69 हजार 322 सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है। जिला में राशन कार्ड हितग्राहियों की संख्या देखा जाए तो 8 हजार 836 ऐसे राशन कार्ड हितग्राही है जिनके एक भी सदस्य के पास ई-केवाईसी नहीं हुआ है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि ऐसे राशनकार्डों की स्थिति में जमीनी स्तर पर जांच के लिए आवेदकों के निर्देश प्राप्त किए गए है। राशनकार्ड लाभार्थी से अपील है कि दिसंबर 2024 तक शेष बचे हुए की ई-केवाईसी को पूरा लाभ लेने में तत्पर हो।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



