जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने किसानों से धान खरीदी बीते कुछ दिनों से शुरू कर दी गई है। चूंकि पड़ोसी राज्य उड़ीसा से अवैध धान तस्करों द्वारा छत्तीसगढ़ धान खरीदी उपार्जन केन्द्रों में खपा न सके इस उम्मीद से शासन -प्रशासन ने उड़िसा सीमा के हर नाका में चैक पोस्ट की व्यवस्था की गई है। जब से धान खरीदी हुई तब चैक पोस्ट में कोटवारों और सचिव, रोजगार सहायकों को ड्यूटी लगाई गई है , अभी फिलहाल चारों तरफ अवैध धान तस्करों की दबंगई से शासन -प्रशासन ने सुरक्षाबलों को चैकपोस्ट में ड्यूटी लगाई गई है लेकिन जहां जहां सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई है उस चैक पोस्ट में रहने के लिए कुटिया को ठीक से बनाया गया है और न ही बिजली की व्यवस्था किया गया है। चैक पोस्ट में ड्यूटी तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि हम लोग दिन-रात चैकपोस्ट में ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, जहां हमें थोड़े वक्त आराम करने व कपड़े खानें पीने की सारी सुविधाएं ठीक से नहीं हो रहा है। उन्होंने यह बताया कि धनघोर रात में खड़े होकर जमीन नीचे तरह-तरह की जहरीले जीव कीटों से गुजर कर ड्यूटी करना मजबूरी हो गया है। आज दिन पर्यन्त तक चैकपोस्ट नाका में बिजली, पानी और जरूरत मंद सामाग्रियां उपलब्ध नहीं कराई गई है। हम सभी सुरक्षा कर्मी बड़ी तक़लिफों से चैकपोस्ट पर ड्यूटी करना मजबूर बन गया हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है