धौरा कोट जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल को 210 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ , जिसमें 205 मांगे व 05 शिकायत
चरण सिंह क्षेत्रपालरा /राजधानी से जनता तक
गरियाबंद -आज तारीख 06 दिसम्बर 2024 ,दिन शुक्रवार को देवभोग विकास खण्ड के धौरा कोट हाई स्कूल मैदान में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कि गई थी। जिसमें गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने भी जनदर्शन में देवभोग क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए लोगों की मांग एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जनदर्शन में 210 आवेदन पत्रों को संघनता एवं त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का तत्काल पहल करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जैसे भूमि वाद, राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास व अन्य विषयों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए दीपक अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रकरणों का निष्पक्ष और पारदर्शी से समयबद्ध समाधान किया जाए।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मौजूद जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने ग्रामीणों की समस्यायों को गंभीरता से सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आज जनसमस्या निवारण शिविर में 210 आवेदन पत्र जमा किया गया है, जिसमें से ग्रामीणों ने विभिन्न स्तरों पर मांग 205 व शिकायतें हैं,सिर्फ 05 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। आज के इस जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीयों ने स्टाल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार कि हर योजनाओं को ग्रामीण जनताओं को एक एक करके संबंधित विभागीय अधिकारियों लाभ कैसे उठाएं जाते हैं उन्हें बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्थानीय ग्रामीण जनता, दोनों राजनीति दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



