पामगढ़। नगर पंचायत पामगढ़ के तत्वावधान में रौताही बाजार एवं रावत नाच महोत्सव का आयोजन 9 दिसंबर को नगर के स्टेडियम खेल मैदान पामगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रावत नाच शौर्य प्रदर्शन का आयोजन व्यापारी संघ पामगढ़ के द्वारा कराया जा रहा है राउत नाचा महोत्सव में मुख्य अतिथि पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ डॉ सोमनाथ यादव, अति विशिष्ट अतिथि सरंक्षण व्यापारी संघ पमगढ़ रामखिलावन ओग्रे, समाज के तरफ से यादव समाज के महामंत्री संग्राम सिंह यादव, अठोरिया यादव समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव, अठोरिया यादव समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, संतोष यादव अधिवक्ता पामगढ़, संतोष यादव ठेठवार यादव समाज, लकेश यादव महासचिव ठेठवार यादव समाज, आकाश यादव विजय यादव की उपस्थिति में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक रावत शौर्य प्रदर्शन में प्रथम से लेकर सप्तम पुरस्कार आने वाले राउत नाचा मंडली को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 15000 नगद स्व. श्री ध्वजाराम यादव की स्मृति में एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 10000 नगद श्री अर्जुन सिंह यादव की स्मृति में एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार 7000 नगद श्री कमोद राम यादव की स्मृति में एवं शील्ड, चतुर्थ पुरस्कार 5000 नगद श्री गिरवर यादव की स्मृति में एवं शील्ड, पंचम पुरस्कार 3000 नगद श्री सतीश यादव की स्मृति में एवं शील्ड, षष्टम पुरस्कार 2000 नगद श्री उदेराम यादव की स्मृति में एवं शील्ड, सप्तम पुरस्कार 1500 नगद श्री प्रदीप यादव की स्मृति में एवं शील्ड दी जाएगी। और सभी पुरस्कृत दलों के वादक दलों को अधिवक्ता संतोष यादव जी की ओर से 501 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। लोगों में मेले को लेकर काफी उत्साहित एवं खुशी का माहौल दिख रहा है मेले में आने वाले झूले, टॉकीज, बाजार विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई जाएगी।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है