राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव
कुसमी :- बलरामपुर जिला के कुसमी नगर पंचायत के सी एम ओ नगर को साफ और सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिय रात्रि के समय दिखे सफाई कर्मियों के साथ, सी एम ओ ने सफाई कर्मीयों के साथ नगर में घूम-घूम कर साफ सफाई का जायजा लिया साथ ही लोगो से अपील भी कि कचरा को बाल्टी (डास्टविन )में डाल कर सफाई कर्मी को दें।
कचरा को बाहर न फेकनें और नगर को साफ सुथरा स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, साथ ही बस स्टेण्ड के शौचालय का भी निरिक्षण किया और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए,आपको बता दे कि अपने पद स्थपना से ही सी एम ओ अरविन्द विश्कर्मा नगर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने को सज्जक दिख रहे हैं, बहुत से जगह में कचरा भंडारण था जिसको साफ कराया गया है साथ ही कुसमी के एक मात्र पुष्प वाटिका है जिसको भी साफ सुन्दर व घुमने लायक बनाया गया है जिससे नगर के लोगो में हर्ष का माहौल है, जहां प्रतेक रविवार को नगर के व आस पास के ग्रामीण छेत्र के लोग भी घूमने आते हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है